लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गाँव का लौटेगा गौरव, ‘कबीरधाम’ होगा नया नाम
उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार लगातार सांस्कृतिक और प्राचीन गौरवपूर्ण इतिहास को पुनर्स्थापित करने के प्रयास में जुटी है। गुलामी के प्रतीकों को मिटाकर राष्ट्रीय गौरव और स्वदेशी पहचान को स्थापित करने का काम कर रही है।इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब लखीमपुर खीरी के एक गाँव को भी जल्द ही प्राचीन पहचान मिलने वाली है।
मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गाँव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा- जब वे यहाँ आए तो पूछा इस गाँव में कितने मुस्लिम परिवार हैं, लोगों ने बताया एक भी नहीं। सीएम योगी बोले फिर इस गाँव का नाम मुस्तफाबाद नहीं कबीरधाम होना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण कर रही है, जबकि पिछली सरकारें यही धन कब्रिस्तान की दीवारों पर खर्च करती थीं। उन्होंने अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाने को विपक्ष का पाखंड बताया।
लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में शिरकत करने पहुंचे थे।
 
                                
                                
                                
                             
                             
                             
                            


