देश में जब भी कोई संकट या त्रासदी
आती है, तब-तब राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ हमेशा समाज की सेवा और जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे पहले आगे खड़ा
दिखाई देता है। इसी दिशा में उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक
आपदा के बाद भी संघ ने वही सेवा भाव दिखाया। जी हां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने
प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए ऋषिकेश के नटराज चौक से राहत सामग्री से भरे
ट्रक को रवाना किया । बता दें धराली गांव के लगभग 280 परिवारों में से 80 परिवार
सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। उनकी जरूरतों को देखते हुए आरएसएस ने खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और गैस
सिलिंडर जैसी आवश्यक चीजें भेजीं। इसके अलावा दवाइयाँ, प्लास्टिक शीट, कंबल, कपड़े, नई चादरें आदि भी भेजी जा रही
हैं। इस अभियान में उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्य मंत्री
वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने भी सहयोग दिया। राहत सामग्री को संघ के कार्यकर्ताओं
द्वारा रवाना किया गया, जिसमें आरएसएस के प्रांत
प्रचारक शैलेंद्र, प्रांत कार्यवाह दिनेश
सेमवाल, महापौर शंभू पासवान और
अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। संघ का यह सेवा भाव हमें यह शिक्षा देता है कि आपदा
के समय संगठन और समाज की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत होती है।
Subscribe our newsletter to get the best stories into your inbox!
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic.
By clicking "Accept All", you consent to our use of cookies.