लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले “सेवा पखवाड़े” की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पखवाड़े में ‘नमो वन’ और ‘नमो पार्क’ की स्थापना की जाए, बता दें यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि की 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलेगा। आगे सीएम योगी ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेकर गरीब, वंचित और शोषित वर्गों की सेवा का अवसर बनेगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, वोकल फॉर लोकल, मेले-प्रदर्शनी, युवाओं के लिए खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिताएं, मैराथन और प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम सभी जिलों में होंगे। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इन आयोजनों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी सेवा भाव से सम्मिलित हों। साथ ही, हर आयोजन का व्यापक प्रचार किया जाए और उसकी रिपोर्ट समय पर नमो ऐप और सरल पोर्टल पर प्रसारित की जाए ।