• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

शामली में बकरीद के दिन पशु की कुर्बानी की आपत्तिजनक तस्वीरें लगाने वाला आरोपी जावेद गिरफ्तार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश के शामली जिला के जलालाबाद से कथित पशु की कुर्बानी की आपत्तिजनक तस्वीरें व्हाट्सएप पर अपलोड करने के आरोपी जावेद को शनिवार देर रात शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जलालाबाद का रहने वाला है। शामली जिला पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस थाना सदर नाहन में भी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तहत कार्रवाई की गई है। शामली के एसपी अभिषेक ने बताया कि बीती रात आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच अधिकारी द्वारा मामले में प्रत्येक पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस भी इलैक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स से तस्वीरों को अपलोड किया गया था, उसे भी जब्त किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शामली जिला पुलिस द्वारा आरोपी जावेद की गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने भी की है। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिली है। फिलहाल संबंधित मामला की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिरमौर पुलिस भी लगातार शामली जिला पुलिस के सम्पर्क में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शामली जिला के एसपी अभिषेक का गत शनिवार शाम इस मामले में एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईद के दौरान पशु कुर्बानी की वीभत्स तस्वीरों को अपलोड जरूर किया गया था, लेकिन पुलिस जांच में पाया गया है कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं दी गई थी। इसके बाद शनिवार देर रात जावेद को जिला शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जलालाबाद इलाके के थानाभवन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।