• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मुरादाबाद की परिणीता ने डेढ़ साल में जीते 14 मेडल, अब खेलो इंडिया वूमेन लीग में हुआ चयन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद की एक बच्ची ने डेढ़ साल में योग के क्षेत्र में 14 से अधिक मेडल जीत लिए हैं. इसके साथ ही पहले भी वह खेलो इंडिया वूमेन लीग योगासन खेल प्रतियोगिता पटियाला पंजाब में प्रतिभाग कर चुकी है और एक बार फिर उसका खेलो इंडिया वूमेन के लिए सलेक्शन हुआ है.योग एक्सपर्ट परिनीता दीक्षित ने बताया कि वह  पिछले डेढ़ साल से इस योग के क्षेत्र में है. वह बताती है कि उसे योग के क्षेत्र में लाने का और आगे बढ़ाने का सारा क्रेडिट मेरे कोच महेंद्र सर को जाता है. उन्होंने  योग में करीब 14 मेडल हासिल कर लिए हैं. मेरे पास जिला और स्टेट लेवल के अवार्ड हैं. जिसमें गोल्ड और सिल्वर मेडल शामिल हैं.वह आगे चलकर साइंटिस्ट बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि योग मेरा शौक है और यह मुझे बहुत पसंद है. क्योंकि इसमें मेरी फ्लैक्सिबिलिटी भी ठीक रहती है. इसके साथ ही मैं आगे चलकर योग के क्षेत्र में ओलंपिक खेलना चाहती हूं. एशियन गेम्स खेलना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि योग से मुझे स्टेबिलिटी मिलती है. योग से मेरे अंदर बहुत पावर आई है. उन्होंने कहा मैं अपनी उम्र की लड़कियों से भी यही कहना चाहूंगी कि वह वह योग के क्षेत्र में आएं और बढ़ चढ़कर भाग लें, जिससे वह भी फिट रह सकें.