बिजनौर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ‘लव जिहाद’ जैसे सुनियोजित षड्यंत्र का मामला सामने आया है, जिसमें झूठी पहचान, यौन शोषण और अंत में मतान्तरण की जबरदस्ती वाला मॉडल अपनाया गया। जी हां बिजनौर में युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान छुपाकर हिन्दू युवती से दोस्ती की थी। बाद में उसने युवती के साथ छेड़छाड़ किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। वही हिन्दू युवती की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम वसीम उर्फ समीर है और वो बिजनौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिर्धनी का रहने वाला है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और आगे कि जांच शुरू की।
यह घटना काफी सवाल खड़े करती है कि आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी? कब तक हमारी बेटियाँ अपने ही देश में अपनी पहचान, अपने धर्म और अपनी अस्मिता को लेकर असुरक्षित रहेंगी? वसीम की गिरफ्तारी तो हो चुकी है, लेकिन जब तक इस सोच का, इस षड्यंत्र का, इस धोखे' का सामाजिक, वैचारिक और कानूनी प्रतिकार नहीं होगा। तब तक वसीम जैसे भेड़िए घूमते रहेंगे। अब समय है। जागने का, लड़ने का और अपनी बहनों-बेटियों को बचाने का। ये केवल एक अपराध नहीं, यह सनातन पर हमला है।



