- मंदिर से भगवान शिव और हनुमान नंदी की मूर्ति मिली
संभल। संभल में मुस्लिम क्षेत्र से पांच हजार वर्ष पुराना मंदिर मिला है। जामा मस्जिद क्षेत्र में प्रशासन बिजली चोरी का अभियान चला रहा था, तभी उसी क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मंदिर का ताला खुलवाया गया। शासन के अनुसार यह मंदिर महमूद खा सराय क्षेत्र में एक बंद मकान में पाया गया। बताया जा रहा है यह मकान 1976 के पहले एक हिंदू परिवार का था। शासन के अनुसार 46 साल पहले इस मंदिर में ताला लगा दिया गया था। बाद में इसे हिंदू परिवार ने बेंच दिया था।
जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की सयुक्त टीम ने मंदिर की साफ सफाई कराई गई है। साथ ही मंदिर के मालिकाना हक को लेकर शासन इसकी जांच में जुट गया है। उधर बिजली विभाग की टीम ने इस क्षेत्र में सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस दौरान शासन ने सड़कों नालों के नाम पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिया है। बता दें कि बिजली विभाग के द्वारा अभी तक की कार्रवाई में 300 परिवारों के खिलाफ बिजली चोरी की कार्रवाई की गई है। जिसमें कई मस्जिदें शामिल हैं।
टीम ने पाया कि एक मस्जिद में 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट बिजली चोरी से चलाए जा रहे थे। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।