• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान पड़ा महंगा, राष्ट्रगान पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल,अदनान पहुंचा जेल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

यूपी के मेरठ में 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का अपमान करने वाले अदनान को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। राष्ट्रगान पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल करने वाले अदनान को ये हरकत महंगी पड़ गई। वीडियो को देख हिंदू संगठनों सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद इस मामले की जांच में तीन लोगों की हरकतें सामने आईं। इनमें अदनान, रुदुल और नबील को चिन्हित किया गया। पुलिस ने अदनान को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने राष्ट्रीय गौरव सम्मान अनादर अधिनियम की धारा दो के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। तीनों के सोशल अकाउंट भी तलाशे जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  तीनों आरोपियों ने अपने दोस्त जावेद के रेलवे रोड स्थित घर की छत पर ये वीडियो बनाकर वायरल किया था और इसकी जानकारी जावेद को भी नहीं थी।