• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हाथरस हादसे के बाद मथुरा प्रशासन की एडवायजरी, मुड़िया मेले में बीमार, बजुर्ग और बच्चाें को साथ न लाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गोवर्धन में 17 से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि गोवर्धन के मुड़िया पूर्णिमा मेले में बीमार, वृद्ध व बच्चों को साथ लेकर न आएं।अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे ने बताया, पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, परिवहन, सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं।

बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को साथ न लेकर आएं

विजय शंकर दुबे बताया कि सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई, पार्किंग, बैरिकेडिंग, बैरियर, कुंडों की सफाई, परिक्रमा मार्ग का सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। मुड़िया पूर्णिमा मेला-2024 में अधिक संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे। उन्होंने मेले में बीमार, बुजुर्ग व छोटे बच्चों को साथ लेकर न आने की अपील की।

बताया दें कि मथुरा में 17 से 21 जुलाई तक मुड़िया मेले का आयोजन किया जाता है। यहां देश के कोने−कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। लाखों की भारी भीड़ उमड़ती है।