उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में किसान परिवार की बेटी नीरू ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.यूपी एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार आजमी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में चल रही 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरू ने भाग लिया था. उन्होंने 29 सेकंड में 200 मीटर दौड़ पूरी की और गोल्ड मेडल जीता. इससे एक दिन पहले भी उन्होंने 52.84 सेकंड में 400 मीटर दौड़ पूरी की थी और स्वर्ण पदक जीता था. वो इस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके साथ ही महिला वर्ग से इंटरनेशनल यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.
मुख्य समाचार
किसान की बेटी ने किया कमाल, यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
-
Share: