• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

10वीं और 12वीं के मेधावियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, सरकार ने मंजूर की 12 करोड़ से अधिक की धनराशि

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

र्ष-2024 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के चयनित किए मेधावियों पर सरकार जल्दी ही धन वर्षा करेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। शासन ने कुल 12 करोड़ 22 लाख रुपए की धनराशि मेधावियों के लिए स्वीकृत की है।

प्रदेश सरकार ने मेरठ समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों के वर्ष-2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रति विद्यार्थी एक लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इस तरह राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले सभी मेधावियों के लिए 2 करोड़ 84 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। वहीं मेरठ जिले में 17 परीक्षार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई एवं आइएससी बोर्ड के परीक्षार्थी शामिल हैं।