• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अलीगढ की बेटियों ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

आज बेटियां सिर्फ पढाई में ही नहीं बल्कि खेलों में भी खुद को सबसे आगे रख रही हैं. खेल प्रतियोगिताओं में वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन देती नजर आ रही हैं. कुछ इसी तरह से ही मिर्जापुर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय की कबड्डी प्रतियोगिता में सभी बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतिम मुकाबले में वाराणसी मंडल को 5 अंक से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कराया हैं.

9 से 13 सितम्बर के बीच आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अलीगढ़ मंडल की सीनियर बालिका टीम मुरादाबाद को 33-13 अंक से और कानपूर को 38-24 अंक से हराने में सफल रही. झाँसी से सरल विजय के बाद अलीगढ़ की टीम ने अब क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं. जहां अलीगढ़ ने सहारनपुर को 36-11 अंक से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं. यहां 38-11 अंक से प्रयागराज को हराकर फाइनल में पहुंची.

फाइनल मुकाबला अलीगढ़ और वाराणसी मंडल के बीच खला गया. जहां पर अलीगढ़ की बेटियों ने वाराणसी को 22-17 अंक से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम करा लिया हैं. आपको बता दें कि पिछले वर्ष अलीगढ़ की टीम उपविजेता रही थी. कोच दलबीर सिंह बालियान, टीम मैनेजर शिवकुमार अत्री, इन्द्रजीत सिंह, बालिका टीम मैनेजर सरोज और निधि ने टीम की जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.

भारत की बेटियां पढाई के साथ-साथ खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रही हैं. उनकी जीत से देश में अन्य बेटियों को भी इससे प्रेरणा मिलती है. वो भी खेल के प्रति अपनी इच्छा से देश के नाम के नाम को हमेशा आगे बढाती हैं.