भारत की बेटियां खेलों में भी अपना शानदार प्रदर्शन दे रही हैं. खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर वे देश का नाम आगे बढ़ा रही हैं. ऐसी ही चेन्नई में आयोजित की जा रही चतुर्थ एशियन एथलेटिक्स जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले की बेटी नीरू पाठक ने 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की है.
उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम कराकर उन्होंने फिर एक बार अपने जिले और प्रदेश का नाम आगे बढ़ाया है. इसके बाद नीरू पाठक 200 मीटर की दौड़ में भी भाग लेने वाली है. उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष व एएएमयू शिक्षक शमशाद निसार उनके बारे में बताते है कि वे आगामी 200 मीटर की दौड़ में भी पदक प्राप्त करेंगी और वह अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है.
उनके पिता राजवीर शर्मा व माता मिथलेश देवी ने अपनी बेटी की जीत पर खुशी को व्यक्त किया हैं. पिछले महीने पेरू के लीमा शहर में आयोजित अंतराष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की रिले रेस में नीरू पांचवे स्थान पर रही थी. आपको यह भी बता दें कि इससे पूर्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में भी नीरू पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारत की बेटियां अब हर ओर से सफलता प्राप्त कर रही हैं. अपनी प्रतिभा से वे अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं.