• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता में अलका पाल विजेता

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मोरना। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कॉलेज, शुकतीर्थ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में गांव फिरोजपुर की अलका पाल ने शुकतीर्थ की मीनाक्षी को 15-13 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।  

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। इस आयोजन में विभिन्न गांवों से आई दीपांशा, नूतन, मधु, शिवांगी, आकांक्षी, मीनाक्षी, निशा, शिवानी, अंजलि, भारती, नेहा, और गुनगुन जैसी प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी कौशल का प्रदर्शन किया।  

समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी और विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर आशीष राठी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।  

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक गोविंद शुक्ला, अरुण बालियान, गंगा सेवा समिति के सचिव महकार सिंह, प्रीति पाल, रामनिवास, रेखा देवी, और महेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।