• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ऐतिहासिक, पौराणिक काशी के सभी मंदिर अब गूगल मैप पर होंगे

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने काशी के मंदिरों, श्रद्धालुओं की साहूलिया और गूगल मैप को लेकर एक अनूठी पहल की है वेदों-पुराणों में वर्णित काशी के सभी मंदिर गूगल मैप पर होंगे। इसके लिए 16 विद्वानों की समिति गठित की गई है। अनादि काल के साथ ही बाद में बने मंदिर भी इस दायरे में होंगे। इसे लेकर जनवरी में चार चक्रों में बैठक कर रिपोर्ट एकत्र की जाएगी। चूक की गुंजाइश न रहे इस उद्देश्य से समिति में सभी जाने-माने 16 सदस्यीय विद्वानों को इसमें शामिल किया गया है। जनवरी में चार बैठकों के बाद देश भर के विद्वानों संग समीक्षा के बाद इस रिपोर्ट को सौंपा जाएगा।