सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
दहेज जैसी कुप्रथा आज भी समाज में बोझ बनी हुई है, लेकिन समाज में कुछ जागरूक लोग भी हैं जो इस बुराई के विरुद्ध खड़े होकर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जी हां ऐसा ही एक उदाहरण पंजाब से आए दूल्हे रमन सिंह ने दिया है। बता दें पंजाब रमन सिंह राणा अपनी बारात लेकर उत्तर प्रदेश के शिमलाना गांव पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के परिवार वालों ने बारात का सम्मान और खुशी से स्वागत किया और जब दोपहर में लड़की पक्ष की ओर से टीका कर रमन को शगुन में 11 लाख रुपये देने की कोशिश की गई, तो रमन ने सभी को चौंकाते हुए यह रकम वापस लौटा दी। वही रमन ने केवल 1 रुपया शगुन के रूप में लिया और स्पष्ट कहा मेरे लिए दुल्हन ही दहेज है। उन्होंने दहेज को सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि इसे समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। बता दें रमन के इस कदम से पूरे क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।



