देहरादून
उत्तराखण्ड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के राजभवनों के नाम बदल दिए हैं। यह बदलाव सरकार के फैसले, गृह मंत्रालय की सहमति और राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब आधिकारिक रूप से लागू हो चुका है। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार ने देहरादून और नैनीताल के राजभवनों का नाम बदलकर अब ‘लोक भवन’ कर दिया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 25 नवंबर 2025 को जारी पत्र और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद यह फैसला लागू हो गया। राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब देहरादून राजभवन को देहरादून लोक भवन और नैनीताल राजभवन को नैनीताल लोक भवन के नाम से जाना जाएगा।
देहरादून राजभवन का नया नाम
उत्तराखण्ड के राज्य बनने के बाद देहरादून में राजभवन की स्थापना हुई थी। उत्तराखंड 9 नवंबर 2000 को भारत का 27वां राज्य बना। शुरुआत में राजभवन को बीजापुर हाउस, न्यू कैंट रोड में अस्थायी रूप से रखा गया था। बाद में सर्किट हाउस देहरादून को राजभवन में बदला गया। राज्य के पहले राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने 25 दिसंबर 2000 को यहां प्रवेश किया था। अब इसका नाम बदलकर ‘देहरादून लोक भवन’ कर दिया गया है।



