• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

मेरठ के रोहटा के किसानों का कमाल, गन्ने की पत्ती से बनेगा ईंधन!

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ, उत्तर प्रदेश

हर साल खेतों में जलती गन्ने की पत्तियों का धुआं और इससे बढ़ता प्रदूषण, लेकिन मेरठ के रोहटा में किसानों ने इसका गेम-चेंजर हल ढूंढ लिया है कि नौनी शुगर मिल की नई आधुनिक मशीन जो सूखी पत्तियों को सिर्फ कचरा नहीं मानती बल्कि कीमती ईंधन में बदल देती है। जिटौला गांव में मशीन का शुभारंभ यूनिट हेड केपी सिंह ने किया और किसानों को बताया कि ये मशीन उसी पत्ती को बचाएगी, जिसे हम पहले जलाकर हवा जहरीली करते थे।

यह मशीन दो चरणों में काम कर प्रदूषण सामग्री को ईंधन में परिवर्तित करती है।

1. सबसे पहले मशीन खेत में बिखरी पत्तियों को तेजी से समेटती है।।

2. फिर इन्हें मजबूत, कॉम्पैक्ट बंडल में बदलकर यूजेबल फ्यूल बना देती है!

यह बंडल अब सीधे ईंधन की तरह इस्तेमाल हो सकता है, न धुआं, न आग, न कोई नुकसान

इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक जयवीरसिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। सभी ने माना कि ये मशीन प्रदूषण रोकने में बड़ा हथियार साबित होगी। मेरठ रोहटा का ये प्रयोग सिर्फ तकनीक नहीं बल्कि खेती, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था तीनों को बचाने की नई उम्मीद है।