• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड में खुला युवाओं के लिए डाकघर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पौड़ी, उत्तराखण्ड

आज के समय में युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत करती है।  जिससे पत्र लिखने की पुरानी परंपरा धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। परन्तु इस दूरी को कम करने और युवाओं को फिर से डाक विभाग से जोड़ने के लिए उत्तराखण्ड डाक विभाग ने एक नई और आकर्षक पहल शुरू की है जिसका नाम Gen-Z पोस्ट ऑफिस है। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में डाक विभाग अपना पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस पौड़ी जिले के जीबी पंत पीजी कॉलेज परिसर में खोला है। वही पौड़ी बाद प्रदेश के कई अन्य शिक्षण संस्थानों के पास भी ऐसे Gen-Z पोस्ट ऑफिस शुरू किए जाएंगे।

7 Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे

-पहला पोस्ट ऑफिस जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में शुरू हुआ

-दूसरा 15 दिसंबर को हल्द्वानी में खोला जाएगा।

बता दें इन पोस्ट ऑफिसों की विशेष बात यह है कि इन्हें कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के कैंपस में ही बनाया जा रहा है ताकि युवा आसानी से वहां पहुंच सकें और उन्हें आधुनिक माहौल भी मिले।  इसी कड़ी में डाक विभाग के उत्तराखण्ड परिमंडल के निदेशक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि यह पहल Gen-Z यानी आज की नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर की गई है। उनका कहना है कि युवा अब कागज-कलम से दूर हो गए हैं और चिट्ठियां लिखने से उनका रिश्ता कम होता जा रहा है। इसलिए यह पहल उन दूरियों को मिटाने की कोशिश है।