बरेली, उत्तर प्रदेश
सनातन धर्म की सुंदरता, संस्कृति और जीवन मूल्यों को देखकर कई लोग इसकी ओर आकर्षित होते हैं और इसे खुशी खुशी अपनाने का निर्णय लेते हैं। इसी कड़ी में बरेली की अनम अंसारी ने अपनी इच्छा और आस्था से सनातन धर्म अपनाते हुए घर वापसी की और नया जीवन शुरू किया है। जानकारी के अनुसार बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर उस्मानपुर की रहने वाली अनम अंसारी ने सनातन धर्म में आस्था जताते हुए आदर्श शर्मा से शादी कर ली और सनातन धर्म में घर वापसी की।
अब अनम अंसारी का नाम अन्नू शर्मा हो गया है। शादी के बाद अन्नू शर्मा ने पुलिस से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की मांग की है। बता दें अन्नू ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाकर बरेली के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से आदर्श शर्मा से विवाह किया। अन्नू का कहना है कि उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी से विशेष लगाव है। वह उनकी पूजा करती हैं और आगे भी पूरे मन से धर्म का पालन करेंगी साथ ही वह सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जीवन बिताना चाहती हैं.
हालांकि अन्नू शर्मा और आदर्श शर्मा साहसिक निर्णय तो ले लिया है लेकिन उन्हें अब कट्टरपंथी मानसिकता वाले लोगों का खतरा सता रहा है। इसलिए दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।



