उत्तराखंड की लोककला ऐपण की कलाकृतियों पर अब
अमेरिकी छात्र-छात्राएं शोध कर रहे हैं.उत्तराखंड के नैनीताल निवासी कंचन जोशी
द्वारा ऐपण बनाई गई ऐपण कलाकृतियों पर अब अमेरिकी छात्र-छात्राएं शोध करने जा रही
हैं। कंचन बताती हैं कि कुछ दिन पहले अमेरिका से प्रोफेसरों का
एक दल नैनीताल पहुंचा था।उन्होंने यहां आकर उनके समूह बुरांश की महिलाओं से ऐपण की
बारीकियां सिखीं।उन्हें उत्तराखण्ड की लोक कला इतनी पसंद आई कि वह अपने साथ उनकी
बनाई ऐपण चौकी अमेरिका लेकर गए।वहां उनके छात्रों द्वारा ऐपण पर अब शोध किया जा
रहा है।कंचन बताती हैं की अमेरिका के न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफोर्नियां के प्रोफेसर नैनीताल पहुंचे थे।प्रोफेसर
के दल में नैनीताल पहुंची प्रोफेसर नीना अपने साथ उनकी बनाई गणेश और लक्ष्मी की चौकी
अपने रिश्तेदारों और अपने लिए अमेरिका लेकर गईं। प्रोफेसर नीना द्वारा उनको बेहद
सपोर्ट मिला।