इस दिवाली पर अयोध्या नगरी
को जगमग करने का जिम्मा भी इस वर्ष गोरक्षनगरी के टेराकोटा शिल्पकारों की दीपावली
भी खूब जगमग होगी। दरअसल गोरखपुर से 5 लाख दीपक अयोध्या भेजे जाने हैं जिनके लिए शिल्पकार दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं मूर्तियों और दीपकों के लिए दूसरे गांव के
शिल्पकारों से भी लोग संपर्क कर रहे हैं।
भटहट क्षेत्र के औरंगाबाद
गांव में टेराकोटा का काम होता है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में जा चुके इस
गांव के पन्नेलाल प्रजापति बताते हैं-अयोध्या में दिवाली के लिए पांच लाख दीपक की
डिमांड है, लेकिन अभी तक जो हालात हैं, उसे देखते हुए इतने कम समय में पांच लाख दीपकों
की आपूर्ति मुश्किल लग रही है।
शिल्पकार गुलाबचंद्र
प्रजापति बताते हैं कि दिवाली के लिए इतना काम है कि नया आर्डर लेने की फुर्सत ही
नहीं है। फिर भी अगर अयोध्या के लिए दीपक भेजना है तो उसके लिए प्रबंध किया जाएगा।
अयोध्या के लिए दीपक भेजने का काम करने वाली एजेंसी अब अगल-बगल के अन्य गांवों के
शिल्पकारों के संपर्क में है। कई दुकानदारों से एडवांस बुकिंग भी की गई है।