भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो ने आज रॉकेट गगनयान की आपदा की स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रणाली का सफल प्रदर्शन किया. श्रीहरिकोटा से गगनयान मिशन के क्रू-मॉडल का सफल परीक्षण किया गया. मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन भेजने की तैयारी के तौर पर इसरो ने टीवी डी-1 मिशन का परीक्षण किया. अगले साल इसरो को मानव रहित मिशन पूरा करना है. इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित लैंडिंग, अंतरिक्ष यात्रियों का सुरक्षित बचाव और क्रू-मॉडल का परीक्षण करना था.
गगनयान को तीन बार रोकने के बाद सवेरे दस बजे सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. इसे श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र के पहले लॉन्च पैड से ठीक 10 बजे प्रक्षेपित किया गया. नौ मिनट के बाद क्रू-मॉडल श्रीहरिकोटा से दस किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गिरा. वहां पर मॉड्यूल की रिकवरी के लिए नौसेना को तैनात किया गया था. नौसेना के गोताखोर मॉड्यूल को निकाल कर नौसेना पोत में लाए. इसे मद्रास बंदरगाह पर लाया जाएगा.
प्रक्षेपण के बाद इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ ने कहा कि सभी मानदंड और प्रक्रियाएं योजनानुसार पूरे किए गए. इस उड़ान ने साबित किया है कि अंतरिक्ष यात्रियों को किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में सुरक्षित बाहर लाया जा सकता है. समुद्र में गिरने का परीक्षण भी किया गया जो सफल रहा. इस परीक्षण यान को सवेरे आठ बजे भेजा जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण इसे साढ़े आठ बजे तक स्थगित किया गया. इसके बाद निगरानी व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण इसे दोबारा रोक दिया गया. इसरो अध्यक्ष ने बातया कि गैस दोबारा भरने और परीक्षण यान की जांच के बाद प्रक्षेपण की प्रक्रिया सवेरे दस बजे फिर शुरू की गई. इसरो की पूरी टीम भविष्य में गगनयान के प्रक्षेपण के लिए तैयार है. मिशन के निदेशक शिव कुमार ने बताया कि मॉड्यूल की रिकवरी के बाद पूरे विवरण की जांच की जाएगी. मिशन के निदेशक ने कहा कि आज का अनुभव ऐतिहासिक रहा और गगनयान मिशन पर काम करने वाले सभी लोगों के लिए प्रेरक था.