• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बहराइच हत्याकाण्ड के आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो गंभीर रूप से घायल

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बहराइच। यूपी के बहराइच के महाराजगंज में हिंदू युवक रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वोले आरोपियों की पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें हत्या के मुख्य आरोपी सरफराज खान और उसका दोस्त तालिम घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अनुसार हत्या में शामिल पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनहोंने बताया कि ये सभी नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे।

सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि सरफराज और तालिम दोनों को ढाई बजे के करीब अस्पताल लाया गया था. दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों की स्थिति नॉर्मल है।’ घायल आरोपियों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा बढ़ाकर उसे छावनी बना दिया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम :

  1. मोहम्मद फ़हीम (नामजद)
  2. मोहम्मद तालिम उर्फ सबलू
  3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
  4. अब्दुल हमीद (नामजद)
  5. मोहम्मद अफज़ल

जानकारी के अनुसार पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ नेपाल सीमा के करीब नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ था जहाँ से आरोपी नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब टीम दो आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों को लेने के लिए गई तो आरोपियों ने वहाँ रखे हथियारों से पुलिस पर हमला बोल दिया जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से सरफराज और तालिम गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों की बैठक जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मामले की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

सरफराज की बहन ने कहा – भाई को कल ही उठा लिया था

रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज की बहन रुखसार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके अब्बू अब्दुल हमीद, दोनों भाई सरफराज और फहीम तथा एक और अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने 16 अक्टूबर की शाम 4 बजे ही उठा लिया था। रुखसार के शौहर और देवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने कहा कि उसे डर है कि उनकी एनकाउंटर कर हत्या न कर दी जाए। रुखसार ने अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।