• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हरकी पैड़ी पर लगा दिए बोर्ड, गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हरिद्वार, उत्तराखण्ड

हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है। इस पावन तीर्थ की धार्मिक गरिमा, पवित्रता और परंपराओं को सुरक्षित बनाए रखने के लिए श्री गंगा सभा ने सख्त कदम उठाए हैं। जी हां हरकी पैड़ी में 10 से अधिक स्थानों पर “अहिंदू प्रवेश निषेध” के बोर्ड लगाए गए हैं.. साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि हरकी पैड़ी और मालवीय द्वीप क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना, रील बनाना या किसी भी तरह का वीडियो बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि इन नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई कोई सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध श्री गंगा सभा की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा श्री गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों, संत-संन्यासियों और धार्मिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि कुंभ क्षेत्र को अमृत क्षेत्र  घोषित किया जाए। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में केवल हिन्दू श्रद्धालु, अधिकारी, पत्रकार और स्वयंसेवकों को ही प्रवेश की अनुमति होनी चाहिए, ताकि सनातन परंपराओं और धार्मिक मर्यादा की रक्षा हो सके।


वही श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि इन बोर्डों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को क्षेत्र के नियमों और धार्मिक मर्यादाओं की सही जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी वही लोग आएं जो श्रद्धा के साथ गंगा स्नान करें, प्रसाद ग्रहण करें, गंगा जल का आचमन करें और जिनकी आस्था हिन्दू धर्म, परंपराओं और सनातन संस्कृति से जुड़ी हो। इस पवित्र स्थल की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है।