• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

युवाओं में देशभक्ति जितनी ज्यादा होगी, वह देश के लिए उतना ही ज्यादा काम करेंगे - डॉ. मोहन भागवत जी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

छत्रपति संभाजीनगर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त आयोजित ‘युवा सम्मेलन’ में युवाओं से संवाद किया। सरसंघचालक जी ने कहा कि “भारत के विकास में युवाओं का योगदान जरूरी है। ज्ञान पाने के लिए विदेश जाने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन उस ज्ञान का  प्रयोग  भारत के लिए किया जाना चाहिए। हमारे देश का भविष्य बनाने में युवाओं की जिम्मेदारी जरूरी है। आज का युवा देशभक्त है। युवाओं में देशभक्ति जितनी ज्यादा होगी, वह देश के लिए उतना ही ज्यादा काम करेंगे”। कई लोगों ने देश के फायदे के लिए अपने ज्ञान और कुशलता का प्रयोग  करने के लिए संघ के साथ काम किया है। संघ किसी से स्पर्धा नहीं करता, और किसी का विरोध भी नहीं करता। संघ बलशाली समाज निर्माण करना चाहता है। युवाओं से इस कार्य में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर MIT कॉलेज के मंथन हॉल में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने जिज्ञासा के साथ कई सवाल पूछे, जिनका सरसंघचालक जी ने विस्तार से जानकारी देकर समाधान किया। साथ ही मंच पर देवगिरी प्रांत संघचालक अनिल भालेराव जी, विभाग संघचालक मुंजाजी जगाड़े उपस्थित रहे।