भगवान श्रीकृष्ण की नगरी भारत ही नहीं विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु 84 कोस
की परिक्रमा लगाते हैं। केंद्र सरकार इसका सुंदरीकरण करा रही है। 84 किमी परिक्रमा मार्ग पहले 265.5 किमी था, अब करीब 297 किमी हो गया है। बाहरीवेदी परिक्रमा
मार्ग करीब 400 किमी होगा। अधिकमास में बाहरीवेदी परिक्रमा अधिक लगाई जाती है। इससे श्रद्धालु और रोजगार बढ़ेंगे। 37 पड़ाव स्थल चिन्हित किए गए हैं, परिक्रमा मार्ग का कार्य पूरा होने पर
प्रदेश सरकार द्वारा इनका निर्माण कराया जाएगा।
मुख्य समाचार
297 किमी का होगा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, कान्हा की नगरी में बढ़ेंगे श्रद्धालु
-
Share: