काशी
और अयोध्या की तरह ही मथुरा में भी पग-पग पर तीर्थ स्थल पाए जाते हैं। उत्तर
प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जिनका किया गया है। गोकुल और रमण रेती के
बीच में स्थित भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त रसखान और ताज बीबी के समाधि स्थल काफी पुराने और खंडहर में
बदलते जा रहे थे। इनका जीर्णोद्धार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा
कराया गया गया है । यहां बने इस ओपन थिएटर में करीब 500 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस ओपन थिएटर में रसखान
और ताज बीबी के जीवन और कार्यों पर शो आयोजित किए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार
जीर्णोद्धार के बाद इस परिसर में प्रतिदिन लगभग 2 हजार से 3 हजार पर्यटक आते हैं। हो रहे थे में से एक हैं, उत्तर प्रदेश सरकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि को राज्य
में एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने में जुटी हुई है।