• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में 4800 करोड़ के MoU किए साइन, बर्मिंघम के मंदिर में की पूजा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 दिवसीय दौरे पर लन्दन पहुंचे हुए है. सीएम धामी ने बुधवार (27 सितंबर) को लंदन में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ के एमओयू साइन किए. उत्तराखंड सीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी.  सीएमओ ने एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में राज्य में उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए रोड शो में प्रतिभाग करते हुए कई प्रमुख बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक की.  इस दौरान मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ के एमओयू साइन किए गए. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में श्री गीता भवन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा.