लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, क्योंकि सरकार चाहती है कि आज के आधुनिक समय में महिलाएं और बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएं। इसलिए मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक अनोखी पहल शुरू की गई है। बता दें पूरे प्रदेश में ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले से 100 महिलाओं और बेटियों का चयन कर उन्हें एक महीने तक निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल यह है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
प्रशिक्षण की विशेषताएँ
-प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
- प्रशिक्षकों महिलाओं को ड्राइविंग के बारीक गुर सिखाएगें
- प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा
सरकार का यह मानना है कि महिलाएँ केवल अपने लिए वाहन चलाना ही न सीखें बल्कि इसे आगे चलकर रोजगार का साधन भी बना सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक दृढ़ कदम बताया गया है।