• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

आपदा प्रभावित अनाथ बच्चों का सहारा बनी केन्द्र सरकार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देहरादून

उत्तराखण्ड में हाल ही में आई आपदा से अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसे बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जाएगी। साथ ही योजना के माध्यम से चयनित बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक हर महीने ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार हर बच्चे के लिए ₹10 लाख की एफडी कराएगी, जो उन्हें 23 साल की उम्र पर मिलेगी।

Image

इस कदम का उद्देश्य बच्चों की लंबी अवधि तक देखभाल और भविष्य सुरक्षित करना है। इसी दिशा में एक अधिकारी ने बताया कि अब सभी जिलों से ऐसे बच्चों का ब्यौरा इकट्ठा किया जाएगा ताकि उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी राज्य में माता-पिता को खोने वाले 44 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया गया था,  साथ ही, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से भी कई अनाथ बच्चों को सहायता मिली थी । 

Image

Image