• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

चंपावत: उच्च शिक्षा विभाग से स्टार्टअप के लिए नितिन को मिला सीड फंड

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भारत में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं, साथ ही उनके कार्यों को सराहा भी जाता हैं. इसी तरह स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नितिन चौबे द्वारा तैयार किये गए मॉडल को स्टार्टअप के चुना गया. उच्च शिक्षा विभाग सीड फंड द्वारा नितिन को 75 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. महाविद्यालय की छात्रा कामाक्षी ढेंक ने नितिन का सहयोग किया था.

प्रधानाचार्य डॉ. प्रकाश लखेडा बताते है कि भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में 12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण आयोजित हुआ था. चुने गए 50 छात्र-छात्राओं ने अपनी टीम के साथ स्टार्टअप मॉडल प्रस्तुत किये थे. नितिन चौबे और उनके सहयोगी कामाक्षी ने गुलाब जल पर आधारित मॉडल तैयार किया था. जिसे स्टार्टअप के लिए चुना गया.

नितिन के मोडल से गुलाब जल को तैयार कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. नितिन की सफलता पर प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, प्राध्यापक डॉ. अपराजिता, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. दिनेश व्यास, अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश, डॉ. महेश त्रिपाठी ने अपनी खुशी को जाहिर किया है.

युवाओं की प्रतिभा को स्टार्टअप से जोड़कर रोजगार दिलाने में इन प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण स्थान हैं. इनके माध्यम से विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य के लिए एक नई दिशा भी मिल रही हैं. इसके अतिरिक्त उन्हें रोजगार का भी नया अवसर मिल जाता हैं.