नागपुर. शिवराज्याभिषेक समारोह समिति, शंकर नगर तथा राष्ट्र सेविका समिति, उमा शाखा द्वारा ‘स्वर जिजाई’ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन महर्षि व्यास सभागृह, रेशीमबाग, नागपुर में किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी उपस्थित रहे.
काव्य, स्वर योजना, निवेदन आदि सर्वदृष्टी से ‘स्वर जिजाई’ कार्यक्रम की प्रस्तुति शानदार रही.
“इस कार्यक्रम की प्रस्तुति अन्यत्र भी हो, क्योंकि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को ३५० वर्ष पूर्ण हुए. छत्रपति शिवाजी महाराज सर्वकालिक प्रेरक व्यक्तित्व हैं. गीत रामायण कार्यक्रम के चलते महाराष्ट्र के घर-घर में श्रीराम पहुंचे. छत्रपति शिवाजी महाराज भी घर घर पहुंचे हैं. किंतु, नई पीढ़ी को जानकारी की आवश्यकता है. कार्यक्रमों से ज्यादा जानकारी देना भी संभव नहीं होता. किंतु, नई पीढ़ी तक इतिहास पहुंचाने हेतु एक अत्यंत उपयुक्त कार्यक्रम आप सादर कर रहे हैं, इसलिए आप सबका अभिनंदन. यह कार्यक्रम अच्छे तरीके से महाराष्ट्रभर में प्रसारित हो”, यह आशीर्वचन व शुभकामना सरसंघचालक जी ने प्रदान की.
कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज तथा राजमाता जिजाबाई के जीवन के प्रसंगों पर आधारित हिंदी, मराठी गीत प्रस्तुति की गई. इनमें बहुतांश हिंदी गीत राष्ट्र सेविका समिति की अ. भा. सह कार्यवाहिका सुलभाताई देशपांडे द्वारा रचित हैं. कार्यक्रम की संयोजिका स्वाती पटवर्धन तथा विशाखा मंगदे थीं. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मंजुषा आठल्ये ने किया.