उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहे अटल आवासीय स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. वाराणसी में भी इसके लिए काम शुरू हो चुका है. विद्यालय में प्रवेश के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. इसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी. योगी सरकार निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों की शिक्षा का बेहतर प्रबंध करने में जुटी हुई है. सरकार निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय स्कूल का निर्माण करा रही है. सरकार की योजना है कि कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चोंके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चों को भी इस स्कूल में प्रवेश दिया जाए.
पंजीकृत निर्माण मजदूरों के दो बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा, जो तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूरी कर चुके हैं. बालक और बालिकाओं के कुल सीटों की संख्या आधी-आधी होंगी. कक्षा 6 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 मई को वाराणसी मंडल के जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली में होगी.