• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

उज्जैन से चलकर काशी विश्वनाथ के चरणों में आए भक्त, बोले- काशी किसी स्वर्ग से कम नहीं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उज्जैन नगरी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के धाम आए।  बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु क्षिप्रा का जल लेकर ललिता घाट से गंगा द्वार के रास्ते काशी विश्वनाथ मंदिर चौक में पहुंचे।  श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा के जल से ही बाबा का जलाभिषेक किया।  उज्जैन से आए भक्तों के लिए अलग से पंक्ति बनाकर दर्शन की व्यवस्था की गई थी।  बाबा का धाम देख हर कोई मंत्रमुग्ध था। 

दर्शन-पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने काशी के दिव्य कॉरिडोर की महिमा का खूब बखान किया। सभी लोगों ने इसकी दिव्यता खूब निहारी। दर्शन के बाद आए हुए श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर  से प्रसाद दिया गया।  इसके साथ ही उज्जैन से आए श्रद्धालुओं ने काशी कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। बाबा के दर्शन के बाद लोगों ने अन्न की देवी माता अन्नपूर्णा का प्रसाद भी ग्रहण किया।