• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कैंची धाम में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, 15 जून को मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्‍तराखंड के नीम करोली बाबा को भक्त भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं. हनुमान जी की असीम कृपया होने के कारण बाबा नीम करोली के भक्त पूरी दुनिया में हैं. नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम में हर साल 15 जून को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मेला ट्रैफिक प्लान के साथ-साथ भवाली के आस-पास अस्थाई पार्किंग का निरीक्षण किया और कैंची धाम मंदिर परिसर में मंदिर समिति पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नैनी बैंड से सेनिटोरियम बाईपास तक के निरीक्षण के दौरान बाईपास सड़क को मेला हेतु सही करने और साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्थाई पार्किंग के रूप में प्रयोग के साथ-साथ मेले के दिन जाम की स्थिति होने पर बाईपास मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही भी की जा सकती है।

15 जून के मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा को शटल सेवा, कोश्याकुटोली एसडीएम विपिन पंत को पार्किंग और मार्ग पर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम तुषार सैनी को मंदिर परिसर में बिजली, पानी, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं के लिए और आरटीओ नंद किशोर को परिवहन और शटल सेवा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।