- सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गंभीरता के साथ सनातन की रक्षा एवं हिंदुत्व के प्रसार के लिए कार्य करने के निर्देश
- महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव तोमर ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ विश्व के 57 देश में फैला हुआ है
बड़ौत। विश्व हिंदू महासंघ शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई । रविवार को नगर के अर्जुनपुरम की बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गई है।
इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंडलेश्वर आचार्य कृष्ण विश्रुतपाणी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गंभीरता के साथ सनातन की रक्षा एवं हिंदुत्व के प्रसार के लिए कार्य करें। वहीं महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव तोमर ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ विश्व के 57 देश में फैला हुआ है। संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए कार्य किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सोहनवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र तोमर, केके त्यागी, जितेंद्र जैन, अरुण मलिक, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, बालेंद्र तोमर, कुलदीप शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।