• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सरस्वती शिशु मंदिर में मां बगलामुखी यज्ञ कर राष्ट्र कल्याण की कामना

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

- डासना देवी मंदिर क़ी महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालकर भक्तों ने धर्म लाभ उठाया

- एनवायरमेंट कलब की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रकृति बचाओ यात्रा निकाली गई

मेरठ। शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मां बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया। आयोजन के दिन डासना देवी मंदिर क़ी महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डालकर भक्तों ने धर्म लाभ उठाया।

इस मौके पर महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती ने बताया कि अमृत के सागर के मध्य विभिन्न रत्नों से जड़ित वेदी है। इसके चारों ओर पीले रंग के आसान हैं। इस पर पीले वस्त्रों में पीले फूलों की माला स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित देवी विराजमान हैं। मैं उन देवी को प्रणाम करता हूं। शत्रु की जीभ को वह एक हाथ से खींच रही हैं और दाहिने हाथ से शत्रु पर प्रहार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को मां बगलामुखी की आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस मौके पर रंजना वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, सौरव ठाकुर, तेजस्विनी, दीपिका, राहुल, सीमा, शोभा आदि उपस्थित रहे। ब

प्रकृति बचाओ यात्रा निकाली -

एनवायरमेंट कलब की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रकृति बचाओ यात्रा निकाली गई। क्लब के सदस्यों ने डीएन चौराहे से यात्रा शुरु हुई। यह घंटाघर से होते हुए वापस डीएन चौराहे पर ही यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान लोगों दैनिक गतिविधियों के माध्यम से ही पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। क्लब सदस्यों ने लोगों से अपील की कि वर्ष 2025 को स्वच्छ बनाने के लिए पानी को बचाएं और पौधे लगाएं। इस अवसर पर प्रियांशु, लक्ष्य, सचिन यादव, पार्थ, राहुल, प्रियांशु आदि रहे।