सुनील आंबेकर जी ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुणे रेलवे स्टेशन के निकट बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर रा. स्व. संघ पुणे महानगर संघचालक रवींद्र वंजारवाडकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुनील जी ने कहा कि तत्कालीन समाज के सामने कई समस्याएं होने के बावजूद, डॉ. आंबेडकर ने देश और समुदाय की एकता के लिए प्रयास किए। उन्होंने भारतीय समाज में, विशेष रूप से हिन्दू समाज में एकता और आवश्यक सुधारों के लिए ठोस प्रयास किए। संविधान के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान अतुलनीय है। आज कोई कुछ भी कहे, परंतु पूरा देश संविधान के आधार पर चलता है। आपसी भेदभाव तथा ईर्ष्या को भूलाकर समरसता के लिए हम सब को प्रयास करना चाहिए।