बुलंदशहर।
कृषि विभाग के राजकीय बीज गोदामों पर 900 क्विंटल धान का बीज पहुंच चुका है। बीज
खरीदने वाले किसानों को अब मौके पर ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। किसानों को बीज के
कुल मूल्य का आधा ही जमा करना पड़ेगा।
जिले में चार लाख से अधिक किसान हैं। इसमें से पौने
तीन लाख किसान धान की खेती करते हैं। क्योंकि धान की नर्सरी डालने का समय गया है।
ऐसे में किसान उन्नत बीज की तलाश में इधर-उधर फिरने लगे हैं। वहीं कृषि विभाग की
ओर से शासन से धान बीज की मांग की गई। ऐसे में विभाग को शासन की ओर से 900 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध हो चुका
है।
इसमें शासन की ओर से विभाग को चार वैरायटी मिली हैं। जिसमें पीआर 121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1637, पंत 24 शामिल हैं। इन सभी बीजों की खरीदारी
करने पर किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। धान की बीज
लेने के लिए किसान का रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग में होना आवश्यक है।
ताकि अनुदान की
धनराशि सीधे किसानों के खाते में पहुंच सकें। जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह
तेवतिया ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों धान का बीज भेज दिया गया है। इस पर 50
फीसदी अनुदान दिया जाएगा। किसान अपने क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज
भंडार पर पहुंचकर सब्सिडी पर धान का बीज प्राप्त कर सकते हैं।