• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार समेत श्रीराम लला के दर्शन किये

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने परिवारजनों के साथ रामनगरी पंहुचे. जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में सम्मिलित हुए. आज प्रातः श्रीरामलला के दर्शन को पहुंचे. इस निमित्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे. पूर्व राष्ट्रपति जी कुबेर टीला भी गए, उन्होंने पक्षीराज जटायु को नमन कर महादेव मंदिर में पूजा की.

पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत में मंदिर परिसर सहित पूरे गर्भगृह को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। वे कुबेर टीला भी गये, पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक निहारा और नतमस्तक हुए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। जैन मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वे सरयू आरती में शामिल हुए।

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा श्रीरामलला के दर्शन के लिए आज वंदे भारत एक्सप्रेस से श्री अयोध्या धाम जा रहा हूँ। श्रीरामलला के दर्शनाभिलाषियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने वाली इस वंदे भारत सेवा को शुरू करने की भारतीय रेल की पहल सराहनीय है।

पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए आगे लिखा अपने परिवार और साथियों के साथ आज श्रीरामलला के दिव्य दर्शन करके अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं सभी भारतवासियों से अनुरोध करता हूं कि आप सभी एक बार आकर श्रीरामलला के भव्य दर्शन का अनुभव अवश्य करें।

 

https://x.com/ramnathkovind/status/1791725032001183950?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1791725032001183950%7Ctwgr%5E592ff9cde0569af748590c43ccf7d795bf7ca325%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fshresthup.tv%2Fstate-news-india%2Futtar-pradesh-news%2Fformer-president-ramnath-kovind-visited-ram-mandir-with-his-family%2F