- शनिवार देर रात एक युवक मुकुल का नाम बदलकर माहिर अंसारी कर दिया गया और उसकी प्रेमिका से निकाह कराने का प्रयास किया जा रहा था
- पुलिस ने प्रेमिका, उसके माता-पिता, मदरसे के मौलाना और निकाह पढ़ाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को सभी का चालान कर दिया।
धामपुर (बिजनौर)। जिले के धामपुर क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण कर निकाह कराने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात एक युवक मुकुल का नाम बदलकर माहिर अंसारी कर दिया गया और उसकी प्रेमिका से निकाह कराने का प्रयास किया जा रहा था। मामला उजागर होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रेमिका, उसके माता-पिता, मदरसे के मौलाना और निकाह पढ़ाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को सभी का चालान कर दिया।
हिंदू युवा वाहिनी ने जताई कड़ी नाराजगी -
इस घटना को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ. एनपी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनका संगठन वर्षों से जबरन धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठा रहा है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गैर-संप्रदाय के लोग उनके समुदाय के युवाओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का कुचक्र रच रहे हैं।
डॉ. एनपी सिंह ने कहा, "अगर जबरन धर्मांतरण करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। हमारा संगठन जहां भी ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलती है, वहां तुरंत पहुंचकर विरोध दर्ज कराता है और आरोपियों पर कार्रवाई करवाने की कोशिश करता है।"
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा विवाद -
धामपुर के पुराना धामपुर इलाके में शनिवार देर रात जब यह मामला सामने आया, तो इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।
कानूनी कार्रवाई की मांग -
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक बताते हुए सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक धर्मांतरण कराने वालों पर कठोर सजा नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा संगठित गिरोह तो नहीं है।