- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर संतों ने उनकी सराहना की और पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया
- मुख्यमंत्री धामी ने संतों का आभार जताते हुए कहा, "त्रिवेणी संगम की पवित्र भूमि पर महाकुंभ के शुभ अवसर पर पूज्य संतों का आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के अवसर पर आयोजित 'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य सम्मान किया गया। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर संतों ने उनकी सराहना की और पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया।
CM धामी बोले — संतों का आशीर्वाद सौभाग्य की बात -
मुख्यमंत्री धामी ने संतों का आभार जताते हुए कहा, "त्रिवेणी संगम की पवित्र भूमि पर महाकुंभ के शुभ अवसर पर पूज्य संतों का आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में संतों का आशीर्वाद सबसे महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में UCC लागू करना समानता और न्याय की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। अब उत्तराखंड में किसी भी धर्म और जाति के लोगों के लिए समान कानून लागू हैं, जिससे समाज में समरसता आएगी।
संतों ने कहा — 'छोटे राज्य ने बड़ा काम किया' -
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "उत्तराखंड जैसा दिव्य स्थान कोई नहीं है। यह देवभूमि केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नेतृत्व के लिए भी जानी जाती है।"
उन्होंने आगे कहा कि "छोटा राज्य होते हुए भी उत्तराखंड पूरे देश के लिए उदाहरण बन गया है। मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक संहिता लागू कर भारत को बल दिया है। अब अन्य राज्य भी UCC लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।"
महाकुंभ — सनातन संस्कृति का प्रतीक -
मुख्यमंत्री धामी ने महाकुंभ को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा, "उत्तराखंड गंगा, यमुना, चारधाम और संतों की भूमि है। यह राज्य न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध है, बल्कि यहां के लोग राष्ट्रसेवा में भी अग्रणी हैं। लगभग हर घर का एक सदस्य भारतीय सेना में सेवा कर रहा है।"
उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड से शुरू हुई समान नागरिक संहिता की यह गंगा पूरे देश में बहेगी और भारत को एक नया मार्गदर्शन देगी।
देशभर में UCC लागू होने की उम्मीद -
महाकुंभ के इस आयोजन में शामिल संतों और धर्मगुरुओं ने UCC को पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उनका मानना है कि UCC से समाज में समानता आएगी और सामाजिक समरसता को मजबूती मिलेगी।
महाकुंभ के इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को संतों का आशीर्वाद मिला और उन्होंने उत्तराखंड को देश का पहला UCC लागू करने वाला राज्य बनाने के लिए संत समाज की ओर से प्रशंसा प्राप्त की।