• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बीवी को किया भाईयों के साथ सम्बंध बनाने के लिए मजबूर, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बीवी को किया भाईयों के साथ सम्बंध बनाने के लिए मजबूर, विरोध करने पर दिया तीन तलाक


मुरादाबाद। आए दिन मुस्लिम महिलाओं को किस-किस तरह प्रताड़ना से गुजरना पढ़ता है हम खबरों के माध्यम से पढ़ते रहते हैं, उनको तथाकथित इस्लामी रश्मो-रिवाजों के नाम पर घिनोने कामों को अंजाम देना पडता है। जिसका उदाहरण है उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की यह खबर जहाँ एक शौहर ने अपनी ही बीवी को अन्य लोगों के साथ सम्बंध बनाने के लिए मजबूर किया और जब पीड़ित मुस्लिम महिला ने इसका विरोध किया तो उसे तीन तलाक दे डाला।


दरअसल मझोला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 2019 में उसका निकाह पड़ोसी गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद से ही शौहर उसके साथ मारपीट करने लगा था। ससुराल वाले भी उसका उत्पीड़न करते थे। ये तो कुछ भी नहीं है कई बार तो उसके शौहर ने उस पर अपने दोस्तों व भाइयों के साथ संबंध बनाने का दबाव तक बनाया, और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।


पीड़िता के अनुसार 25 दिसंबर 2024 को उसके शौहर ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, जिसके बाद पीड़िता एक गांव में किराये का मकान लेकर रहने लगी, लेकिन वहां भी उसका शौहर कई बार आया और उसका अपहरण करने का प्रयास भी किया।

जिसके बाद पीड़िता एक मुहल्ला में किराए का कमरा लेकर रहने लगी लेकिन आरोपी वहां पर भी पहुंच गया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म करते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। महिला को इस मामले की शिकायत करने पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ-साथ मारने की धमकी दी गई।

खबर लिखे जाने तक प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर पति समेत चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पूरे मामले की गहराई जांच की जा रही है।