लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लगातार प्रदेशवासियों के कल्याण और सुरक्षा को लेकर सक्रिय हैं। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण अवसरों को
ध्यान में रखते हुए उन्होंने रविवार को एक बैठक में कई अहम घोषणाएं और
दिशा-निर्देश जारी किए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर
महिलाओं को मुफ्त यात्रा की बड़ी सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवाओं में
माताओं और बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। सीएम योगी ने बहनों को तोहफा देते हुए कहा-
बिजनौर से बलिया तक सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक.. नोएडा से लेकर चित्रकूट तक
परिवहन बस की यात्रा की मुफ्त सेवा रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की इस अवधि में नागरीय और ग्रामीण दोनों
क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो। साथ ही जाम की
स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
वही बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कंट्रोल रूम 24x7 सक्रिय रहें और पीड़ितों तक समय पर खाद्य सामग्री और अन्य सहायता पहुंचाई जाए।
हर घर तिरंगा अभियान
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल “हर घर तिरंगा” अभियान को और अधिक भव्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में कुल 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराने का संकल्प लिया गया है, जो देशभर में उत्तर प्रदेश को एक नया मुकाम देगा