- पंजाब के बठिंडा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
- युवा कुश्ती प्रतियोगिता पंजाब के गुरुकाशी यूनिवर्सिटी में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित हुआ था
किरठल (जिला): किरठल गांव के निवासी गौरव चौधरी ने पंजाब के बठिंडा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता और जिले के आवामन को गौरवानित किया।
गौरव चौधरी ने 87 किलोग्राम व्याक्तिक विभाग में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींद के खिलाज़ी को 11-2 से हराकर प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीता। युवा कुश्ती प्रतियोगिता पंजाब के गुरुकाशी यूनिवर्सिटी में 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित हुआ था।
गांव में जश्नी स्वागत की धूम -
किरठल गांव के छात्र गौरव चौधरी के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने ढोलनगाड़ों और फूलमाला पेहनाकर भविनन्दन की। इस खास में रालोद के राष्ट्रीय सचिव डॉ.कुलदीप उज्ज्वल, पूर्व विधायक साहब सिंह, सुधीर प्रमुख, बसंत तोमर, विकास प्रधान, रेनू तोमर और चौधरी विवेक चौहान अपस्थित रे।
गौरव चौधरी की कुश्ती में कांस्य पदक जीतने को गांव और जिले के लोग और चौधरीयों के बीच गर्व की स्पर्ध की अनुक्रमे है। प्रदेश की यह किसीमाति की प्रॆरणा है।