• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कृत्रिम पैर से साइकिल चला रामलला के दर्शन को पहुंचे गोपाल पवार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या । 

- महाकुम्भ स्नान और प्रभु श्री रामलला के दर्शन की साध में गोपाल की दिव्यांगता बाधा न बन सकी

- दिव्यांग लोगों को प्रेरित और उत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल से ही तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े

महाराष्ट्र के वर्धा निवासी गोपाल पवार दिव्यांग हैं। तेरह साल पहले सड़क दुघर्टना में एक पैर गंवाना पड़ा था। महाकुम्भ स्नान और प्रभु श्री रामलला के दर्शन की साध में गोपाल की दिव्यांगता बाधा न बन सकी। दिव्यांग लोगों को प्रेरित और उत्साहित करने के उद्देश्य से साइकिल से ही तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े। यात्रा के पूरे मार्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका सहयोग किया। पहले प्रयागराज महाकुम्भ में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में स्नान किया, दो दिन मेला क्षेत्र में घूमे। फिर वहां से निकल कर कल अयोध्या पहुंचे। कारसेवक पुरम में गोपाल के भोजन विश्राम की व्यवस्था की गई थी। आज सुबह उन्होंने श्री रामलला का दर्शन किया। गोपाल पवार ने बताया कि मन की साध पूरी होने से सैकड़ों किलोमीटर की साइकिलिंग की थकान की ओर ध्यान तक न गया। गोपाल पवार ने  31 जनवरी को यात्रा प्रारम्भ की थी।