• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

ASI टीम से अभद्रता करने वाला हाफिज गिरफ्तार, दूसरा फरार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

सम्भल, उत्तर प्रदेश

सम्भल पुलिस ने ASI टीम के साथ अभद्रता और उनके काम में बाधा डालने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार सम्भल पुलिस ने हाफिज को पकड़कर कोर्ट में पेश किया और यह कार्रवाई भारतीय पुरातत्व विभाग मेरठ मंडल के अभियंता विनोद कुमार रावत की शिकायत पर की गई। हाफिज को 24 घंटे की हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। वही पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जुमा मस्जिद एक संरक्षित इमारत है और ASI को इसका रखरखाव करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि हाफिज और काशिफ नाम के दो लोगों ने ASI के कर्मचारियों से अभद्रता की और उन्हें अपना सरकारी काम करने से रोका।

एसपी ने चेतावनी दी कि संरक्षित इमारत के काम में रुकावट डालने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हाफिज को गिरफ्तार कर लिया गया है और काशिफ की तलाश जारी है। यह घटना 8 अक्टूबर की है। उस दिन मेरठ मंडल की ASI टीम जुमा मस्जिद के मुख्य गुम्बद और अन्य हिस्सों का निरीक्षण करने गई थी। लेकिन हाफिज और काशिफ खान ने टीम को मुख्य गुम्बद में घुसने नहीं दिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी माहौल खराब करने और टीम के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद हाफिज और काशिफ खान के खिलाफ F.I.R  दर्ज की गई।