• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देश कार्यार्थ प्राण अर्पित करने वाले शूरवीरों के श्राद्ध तर्पण के लिए हवन आयोजित

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल सूर्यकांत चाफेकर जी ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति का कार्य अद्भुत है और समिति के कार्यों की जानकारी समाज में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानी चाहिए.

सूर्यकांत जी राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्का जी के सान्निध्य में नागपुर के अहिल्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधत कर रहे थे.

देश कार्यार्थ प्राण अर्पित करने वाले शूरवीरों का श्राद्ध तर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हवन का आयोजन किया गया था. हवन कर बलिदानियों का स्मरण किया गया. कार्यक्रम विगत 10 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है.

रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम की कल्पना केवल महिलाएं ही कर सकती हैं. और जवानों का जोश-उत्साह ऐसे कार्यक्रम से द्विगुणित होता है. भारत की महिलाएं देश की सेना का मनोबल किस प्रकार से बढ़ा सकती हैं, उसका यह उत्तम उदाहरण है.

जय हिन्द… जय हिन्द की सेना…