• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी के 75 जिलों में स्वास्थ्य शिविरों की हुई शुरुआत

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ के तहत प्रदेश के 75 जिलों में 20 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से व्यापक स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और उन्हें पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा, “पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि और स्मार्टफोन वितरण की घोषणा भी की आगे उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय और प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में शुरू किए गए 20,324 स्वास्थ्य शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और सर्वाइकल कैंसर, रक्त की कमी और टीबी की निशुल्क जांच की जाएगी।  यह अभियान गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जागरूकता पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 10 लाख महिला स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनके माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है।